डेली कॉलेज के पास मिला छात्र का शव, परिजनों से जताई हत्या की आशंका - indore news
डेली कॉलेज गेट के पास एमबीए के छात्र का शव मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
डेली कॉलेज के पास मिला छात्र का शव
इंदौर। शहर के डेली कॉलेज गेट के पास एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शव पर चोट के कई निशान भी हैं. मामले में पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.