इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित दाल मिल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में खुड़ैल थाना क्षेत्र में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. जहां परिवार के लोग हत्या के आरोप लगा रहे हैं, तो पुलिस इस पूरे मामले को सुसाइड मानकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
दाल मिल व्यापारी की पेड पर लटकी मिली लाश - भंवरकुआ पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल अग्रवाल निजी काम का बोल कर घर से निकले थे, लेकिन जब वह देर रात तक अपने घर पर नहीं लौटे तो परिजन ने भंवरकुआं थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसके बाद अनिल अग्रवाल का शव खुडैल थाना क्षेत्र के कंपेल रोड स्थित घने जंगलों में पेड़ पर लटका हुआ मिला. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा है. और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
पत्नी को कुत्ते ने काटा, पति ने लाइसेंसी बंदूक से Doggy की कर दी हत्या
- पंचनामा बनाने के लिए पुलिस ने की पांच हजार की मांग
मृतक अनिल अग्रवाल की मौत के बाद परिवार जहां एक और सदमे में था, तो वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक का पंचनामा बनाने के लिए परिजनों से पुलिस ने 5 हजार रुपए की मांग की है. इंदौर पुलिस द्वारा यह पहला मामला नहीं है कि मृतक के परिजनों से पैसों की मांग की है, इससे पहले भी कई बार कागज और पेन के नाम पर भी पुलिस मृतक के परिजनों से पैसे मांग चुकी है. फिलहाल पूरे मामले में आला अधिकारियों को शिकायत हुई है और जांच की बात सामने आई है.
- दाल मिल मालिक का पाटर्नर से चल रहा था विवाद
दाल मिल व्यापारी ने अपने ही मिल के एक पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दिन में भी पार्टनर दाल मिल पर आया था और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी. उसके बाद से ही दाल मिल व्यापारी बिना बताए कहीं पर चले गए थे. अचानक से उनके सुसाइड की खबर परिजनों को मिली. जिसको लेकर परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की है.