मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - juni police station indore

एक निर्माणाधीन मकान के पीछे लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जूनि थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Found person's body
मिली व्यक्ति की लाश

By

Published : Dec 20, 2020, 6:56 PM IST

इंदौर।जूनि थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी में एक व्यक्ति की अपने ही निर्माणाधीन मकान के पीछे लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश की जानकारी उस वक्त मिली, जब मकान बनाने वाला एक मजदूर किसी काम से गली में गया, तब उसने शव को देखा. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के गली नंबर 5 में रहने वाले जितेंद्र गोयल उर्फ नटवर की आज खुद ही घर के पीछे की गली में लाश मिली. मृतक नटवर कल सुबह से किराने की दुकान पर गया था, जब वह रात में घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसे फोन लगाना, लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया.

  • पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच शुरू की. मामले में फिलहाल प्राथमिक जांच करने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है, हालांकि पुलिस का मानना है कि यह मौत गिरने पर भी हो सकती है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details