इंदौर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर के महरौनी से बस में बैठकर इंदौर के लिए निकले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश इंदौर पहुंची. इस मामले की जानकारी परिजनों ने लसूडिया पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को एमवॉय अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस. बहन की बेटी की शादी से लौट रहा था बुजुर्ग
लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहने वाले सब्जी व्यापारी हीरालाल उत्तर प्रदेश के ललितपुर के महरौनी में 350 किमी दूर अपनी बहन की बेटी की शादी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे. शिरकत करने के बाद वहां से वह बस से इंदौर के लिए रवाना हो गए. बस जब खुरई पहुंची तो ढाबे पर यात्रियों ने नाश्ता किया. यात्रियों के साथ हीरालाल ने भी नाश्ता किया.
ढाबे पर नाश्ते के लिए रुकी थी बस
जिस बस में बैठकर हीराला खुरई ढाबे पहुंचे थे उस बस के चालक ने ही आगे-पीछे लेते समय हीरालाल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उनके पैरों में गंभीर चोटें आईं. तत्काल उनका किसी सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करवाया. इलाज के बाद बस चालक हीरालाल को लेकर इंदौर के लिए निकल गया, लेकिन रास्ते में हीरालाल की मौत हो गई.
पिता की मौत के बाद बेटे ने फर्जी साइन कर किया लाखों का गबन, रफूचक्कर हुए आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जब बस इंदौर पहुंची, तो बस चालक ने हीरालाल को उठाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी उनके परिजनों को लगी, तो परिजन बस लेकर लसूड़िया थाने पर पहुंच गए. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.