इंदौर। पूरे मध्यप्रदेश सहित इंदौर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव दर्ज किया गया है, मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग को मान रहे हैं. जिसके कारण दिन में गर्मी और रात में ठंडा मौसम बना हुआ है.
तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण दिन में गर्मी का अनुभव हो रहा है, तो वहीं रात में ठंडा मौसम बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक संजय शर्मा के अनुसार इंदौर में आने वाले 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. हालांकि एक-दो दिन में मौसम खुलने की संभावना है. साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल दिन में ज्यादा तापमान चल रहा है, जिससे दिन का तापमान अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 16.5 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण रात के तापमान को में हल्की गिरावट आ सकती है. दिन का तापमान सामान्य बना रहेगा, वहीं तेज धूप भी निकल सकती है.