मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV जल्द कराएगा सभी परीक्षाएं और जारी करेगा रिजल्ट, एडमिशन में होगी सहूलियत

इस बार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में छात्रों के एडमिशन की सहूलियत को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इस बार जल्द ही सभी परीक्षाएं आयोजित कराएगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी करने की कवायद कर रहा है.

davv-will-soon-conduct-all-examinations-and-release-results-in-indore
DAVV जल्द संपन्न कराएगा सभी परीक्षाएं

By

Published : Mar 12, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:13 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों राजभवन में आयोजित की गई प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की मीटिंग में मिले निर्देश के चलते जल्द ही सभी परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में कई परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. वहीं अन्य परीक्षाएं भी जल्द कराई जाएगी, जिससे मई माह तक रिजल्ट जारी किया जा सके.

DAVV जल्द संपन्न कराएगा सभी परीक्षाएं

एकेडमिक कैलेंडर को पूरा करने के लिए और नवीन शिक्षा सत्र के दौरान पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स में छात्रों के एडमिशन की सहूलियत के लिए विश्वविद्यालय इस बार जल्द ही सारी परीक्षाएं आयोजित कराएगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी करने की कवायद कर रहा है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी का कहना है कि 20 मई से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की लिंक ओपन कर दी जाएगी. जिसके चलते विश्वविद्यालय 14 अप्रैल तक सभी परीक्षाएं पूर्ण कराकर 10 मई तक रिजल्ट जारी करने की कवायद कर रहा है.

समय पर परीक्षा आयोजित कराने के साथ-साथ समय पर रिजल्ट जारी करने के लिए विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन केंद्र के अधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं 1 जुलाई से सभी कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएगी. इसलिए इस बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी ये कवायद की जा रही है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details