मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः हजारों छात्रों से भरा रहने वाला DAVV परिसर हुआ वीरान - तक्षशिला परिसर इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का तक्षशिला परिसर बंद है. छात्रों के नहीं आने से विश्वविद्यालय भी सूना नजर आ रहा है. केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए तक्षशिला परिसर खोला गया है.

Deserted davv campus
सूना पड़ा परिसर

By

Published : Jun 25, 2020, 5:50 PM IST

इंदौर। प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, जिसमें प्रतिदिन हजारों छात्रों की आवाजाही लगी रहती थी. लॉकडाउन और अब अनलॉक वन के दौरान भी सूनी नजर आ रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में फिलहाल केवल प्रशासनिक कार्य किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय का आरएनटी मार्ग स्थित नालंदा परिसर का प्रशासकीय भवन खुला है. तक्षशिला परिसर वर्तमान में बंद है, तक्षशिला परिसर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग संचालित किए जाते हैं.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले महाविद्यालयों में भारी संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं. विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में करीब 12 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं. प्रतिदिन विश्वविद्यालय के यूटीडी परिसर में हजारों छात्रों की आवाजाही लगी रहती है. वहीं अब करीब 3 महीने से विश्वविद्यालय का यह परिसर वीरान नजर आ रहा है. यहां किसी भी तरह के छात्रों की गतिविधियां संचालित नहीं की जा रही हैं. वर्तमान में एक ओर जहां राज्य सरकार द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं निरस्त की गई हैं, तो वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है. जनरल प्रमोशन और परीक्षा निरस्त होने के बाद आने वाले दिनों में भी छात्रों की गतिविधियां विश्वविद्यालय में देखने को नहीं मिलेगी.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में प्रशासन की गाइड लाइन के चलते अध्यापन कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिसके चलते छात्रों की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. साथ ही छात्रों के विश्वविद्यालय में बेवजह आने पर भी रोक है. वर्तमान में केवल प्रशासनिक कार्य ही विश्वविद्यालय में संपन्न किए जा रहे हैं, जिसके चलते केवल नालंदा परिसर का प्रशासकीय भवन खुला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details