मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV ने जारी किया एमबीबीएस का रिजल्ट, 32 में से एक छात्र हुआ पास, विरोध शुरु - DAVV

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा के रिजल्ट में 32 छात्रों में से सिर्फ 1 छात्र पास हुआ है, जिसके बाद से छात्रों ने विरोध कर दोबारा कॉपियां चेक कराने की मांग की है.

1 out of 32 students passed in DAVV  result in indore
DAVV के जारी किए गए रिजल्ट में 32 छात्रों में से 1 छात्र हुआ पास

By

Published : Jun 3, 2020, 6:25 AM IST

इंदौर।लॉकडाउन के बाद शुरू हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहला रिजल्ट जारी किया गया है. देवी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया पहला रिजल्ट ही विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी किए, जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा ली गई थी परंतु इसके परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए, जिसमें 32 छात्रों में से 31 छात्र अनुत्तीर्ण रहे वहीं केवल 1 छात्र ही इस परीक्षा में पास हो पाया.

DAVV ने जारी किया रिजल्ट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए इस रिजल्ट के विरोध में छात्र और कई छात्र नेता उतर आए हैं. छात्र नेताओं द्वारा जबलपुर विश्वविद्यालय से कॉपियों की पुनः सैंपल इन की मांग की गई है, जिस पर जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा कमेटी बनाकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालय के मेडिकल विषयों को कुछ समय पूर्व जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद से ही लगातार छात्रों द्वारा परीक्षा और परीक्षा परिणाम की गड़बड़ियों की शिकायत की जा रही हैं. वहीं एक बार फिर परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

रिजल्ट की गड़बड़ियों को लेकर छात्र नेता अभिजीत पांडे ने पूरे मामले की शिकायत जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति से की है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त अंकों के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया गया है. छात्रों द्वारा कुछ समस्या होने पर अगर शिकायत की जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details