इंदौर।वित्त मंत्री द्वारा आज आम बजट देश के सामने रखा गया. बजट में हर वर्ग को लेकर अलग-अलग दावे किए गए हैं. वहीं 2020 और 21 को लेकर यह बजट जारी किया गया है. बजट को लेकर देवी अहिल्या विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि बजट में शिक्षा को लेकर उचित ध्यान दिया गया है.
DAVV के रजिस्ट्रार ने बजट को बताया अच्छा, कहा- शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बजट में इजाफे की जरूरत - budget session 2020
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बजट को अच्छा बताया है. अनिल शर्मा ने बजट में और इजाफे की भी बात कही है.
अनिल शर्मा ने कहा कि शिक्षा को लेकर उचित ध्यान दिया गया है, लेकिन प्रदेश स्तर पर उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार को और भी कड़े कदम उठाने होंगे. वहीं बजट में इजाफा भी करना होगा. सामान्य तौर पर दुनिया की टॉप टेन यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है. इसके लिए सरकार को प्रयास करने होंगे.
वहीं राज्य की विश्व विद्यालयों के लिए अनुदान राशि को भी बढ़ाना होगा. कौशल विकास को लेकर जो कदम बजट के दौरान बताए गए हैं. वह आने वाले दिनों में अच्छे साबित होंगे. हालांकि आने वाले दिनों में शिक्षा को लेकर दूसरे कई काम केंद्र और प्रदेश की सरकार को करने की जरूरत है. वर्तमान बजट से शिक्षा जगत में कई उपलब्धियां हासिल हो सकती है.