मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षा नहीं होने से परेशान मेडिकल छात्र, कुलपति से की मुलाकात - Medical student meets with Vice Chancellor

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्रों को कुछ समय पहले जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किया गया था. जिसके बाद छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं.

DAVV
DAVV

By

Published : Jul 8, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:36 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र परेशान हो रहे हैं. दो विश्वविद्यालयों के बीच हुई प्रक्रिया के चलते अब छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. पहले ही छात्रों के लगभग 2 साल खराब होने की बात सामने आ रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग के छात्रों को कुछ समय पहले जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किया गया था. तब से छात्र परेशान हो रहे हैं.

मेडिकल छात्र

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रों को बीते दिनों जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय को छात्रों की परीक्षाएं करवाना था, लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीपीटी के छात्रों की परीक्षाएं लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक आयोजित नहीं कराई गई हैं. छात्रों का आरोप है कि उनके 2 साल खराब हो चुके हैं, जो कोर्स 4 साल में पूरा होना चाहिए था, वो लगभग 6 साल तक भी पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीपीटी के छात्रों को जल्द परीक्षा आयोजित कराए जाने की बात कही है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति ने सितंबर के पहले सप्ताह तक परीक्षा आयोजित कराए जाने का आश्वासन छात्रों को दिया है, लेकिन छात्र जल्द ही परीक्षा आयोजित कराए जाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details