मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV करा रहा विभिन्न विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा, 13 हजार छात्र-छात्राएं होंगे सम्मिलित - DAVV

इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित कराएगा. जिसमें 13 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे.

DAVV
DAVV

By

Published : Dec 4, 2019, 11:34 PM IST

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बीकॉम, बीए, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएमएस सहित अन्य विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करा रहा है. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने करीब 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

DAVV कराएगा सप्लीमेंट्री परीक्षाएं

परीक्षा का संचालित करने और गड़बड़ियों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने 9 उड़न दस्ते तैयार किए हैं, जो परीक्षाओं पर निगरानी रखेंगे और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई करेंगे. इंदौर में बनाए गए केंद्रों के लिए चार उड़न दस्ते और जिले से बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए पांच उड़न दस्ते तैयार किए गए हैं.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि, परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए 9 उड़न दस्ते तैयार किए गए हैं, वहीं परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए दस्तों के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी. विश्वविद्यालय की इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में करीब 13 हजार छात्र सम्मिलित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details