मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV Indore: स्कूल आफ लॉ के छात्रों का प्रदर्शन, विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग - सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आफ लॉ के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है.

DAVV Indore
छात्रों का प्रदर्शन विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग

By

Published : Mar 10, 2023, 7:07 PM IST

छात्रों का प्रदर्शन विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में संचालित स्कूल आफ लॉ में विद्यार्थियों विभागाध्यक्ष अर्चना रांका के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. बीते दिनों छात्रों और विभागाध्यक्ष के बीच विवाद भी हुआ था. वहीं शुक्रवार को लॉ विद्यार्थियों ने विभाग के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्रों का समर्थन किया. छात्रों द्वारा विभागध्यक्ष अर्चना रांका को हटाए जाने की मांग की जा रही है. छात्रों का कहना है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें :छात्रों ने 50 से अधिक शिकायतें इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर की हैं. सुनवाई नहीं होने पर तक्षशिला परिसर में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल छात्रों और विभागाध्यक्ष के बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल को बंद कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद से यह विवाद लगातार चल रहा है. आंदोलन कर रहे छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समर्थन किया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि छात्रों की मांगों को गंभीरता से लिया जाए, नहीं तो आंदोलन तेज करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुलपति ने दिया आश्वासन :वहीं, छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू जैन का कहना है कि छात्रों द्वारा जो शिकायत की गई थीं, उन पर विभागाध्यक्ष से जवाब मांगा गया है. जवाब के बाद आवश्यकता पड़ने पर कमेटी निर्धारित की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्रों का कहना है कि विभाग अध्यक्ष द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है. इसीलिए विभागाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. छात्रों ने कहा है कि अब इसमें बातचीत की गुंजाइश नहीं है. विभागाध्यक्ष को हटाना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details