मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में होगा ऑटोमेशन, राजभवन से मिल रही ऑनलाइन ट्रेनिंग

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तकरीबन 25 शिक्षकों और कर्मचारियों की टीम बनाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. बता दें, राजभवन से टीम बनाकर सॉफ्टवेयर की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है.

davv
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 2, 2020, 4:37 PM IST

इंदौर।प्रदेश के विश्वविद्यालयों को अब ऑटोमेशन किया जा रहा है, इस संदर्भ में विश्वविद्यालयों में टीम बनाकर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग राजभवन से ऑनलाइन दी जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को राजभवन से जारी हुआ इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि IUMS सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑटोमेशन किया जा रहा है. यह सॉफ्टवेयर विश्वविद्यालय के विभिन्न कामों में उपयोग किया जाएगा. इसी के तहत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तकरीबन 25 शिक्षकों और कर्मचारियों की टीम बनाकर ट्रेनिंग ली जा रही है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर तिवारी ने बताया, सॉफ्टवेयर में मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. इस सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में किए जाने वाले सभी कामों को ऑनलाइन किए जाना है, जिसमें एग्जामिनेशन, फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेशन का काम भी शामिल किया गया है. इन सभी प्रोसेस को ऑटोमेशन किया जा रहा है. बीते 1 महीने से आईयूएमएस सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग कंप्यूटर सेंटर पर दी जा रही है वहीं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर तिवारी को ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है.

राजभवन द्वारा की जा रही ट्रेनिंग में विश्वविद्यालय के सभी सिस्टम को ऑटोमेशन किया जा रहा है. जिसमें ट्रेनिंग के माध्यम से आने वाली तकलीफों को दूर किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग राजभवन में सॉफ्टवेयर बनाने वाले तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है. वहीं को-ऑर्डिनेटर को तकनीक में एक्सपर्ट बनाया जा रहा है. 15 मॉड्यूल का यह सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्तमान में 5 मॉड्यूल पर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details