मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV के दोनों एंट्री गेट बंद, बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर लगा बैन - DAVV में कोरोना

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय लगातार कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए नए-नए कदम उठा रहा है. इसी के चलते अब विश्वविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विश्वविद्यालय के दोनों ही प्रवेश द्वार आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

DAVV entrance closed
DAVV के प्रवेश द्वार बंद

By

Published : Jul 28, 2020, 6:12 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय लगातार कदम उठा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के आसपास भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसी को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रशासनिक संकुल में बिना वजह आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है.

DAVV के प्रवेश द्वार बंद

प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड केवल आवश्यक कार्य के लिए आने वाले लोगों को ही प्रवेश दे रहा है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के कुछ विभागों में कर्मचारियों के संक्रमण होने की स्थितियां पूर्व में बनी थी, इसी को लेकर एतिहातन तौर पर यह कदम उठाया गया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के आसपास वनवासी क्षेत्रों में भी संक्रमण की स्थिति लगातार बन रही है. विश्वविद्यालय को संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है, जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details