इंदौर।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब मध्य प्रदेश के बड़े विश्वविद्यालयों में से एक देवी अहिल्या में भी काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क नहीं पहनने पर अब 100 रुपए का फाइन देना होगा.
- कर्मचारियों पर लगेगा जुर्माना
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल प्रभारी प्रज्वल खरे ने बताया कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय लगातार कदम उठा रहा है. ऐसे में अब विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है. विश्वविद्यालय के जो कर्मचारी मास्क पहने हुए नजर नहीं आएंगे, उन पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि यह जुर्माना छात्रों के लिए लागू नहीं होगा.
प्रज्वल खरे, डिप्टी रजिस्ट्रार DAVV: दिक्षांत समारोह से पहले आठ से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
- छात्रों को मिलेगी समझाइश, मास्क भी उपलब्ध कराएंगे
प्रशासनिक संकुल प्रभारी प्रज्वल खरे के अनुसार विश्वविद्यालय में जहां कर्मचारियों को मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपए का जुर्माना देना होगा. वहीं छात्रों को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा. राहत ये है कि छात्रों को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की जगह समझाइश दी जाएगी. छात्रों को बिना मास्क के विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी-अधिकारी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी और अधिकारी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में अब लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन कोरोना संक्रमण से बचने की कवायद कर रहा है. इसी के चलते विश्वविद्यालय द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. साथ ही कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.