इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए नए सत्र से नया नियम लागू किया गया है. इसके तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब 3 साल के बाद लाइब्रेरी की सदस्यता नहीं दी जाएगी. इससे कम अवधि वाले छात्रों को भी लॉटरी के द्वारा ही सदस्यता दी जाएगी. नियमित विद्यार्थियों पर ये नियम लागू नहीं होगा.
DAVV: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को झटका, तीन साल बाद नहीं मिलेगी लाइब्रेरी की सदस्यता - new rules from new session
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए नए सत्र से नया नियम लागू किया गया है. इसके तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अब 3 साल के बाद लाइब्रेरी की सदस्यता नहीं दी जाएगी.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए अभी सभी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इसके बाद चिप्स के आधार पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. वहीं अधिक संख्या के आवेदन प्राप्त होने पर सीट बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.
3 साल का नियम लागू होने से कई विद्यार्थीयों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को झटका लगा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय वर्तमान में ए-ग्रेड विश्वविद्यालय है. फिर भी विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में केवल 200 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है. ऐसे में सभी छात्रों को सदस्यता देने में परेशानी होती है. विश्वविद्यालय द्वारा आने वाले समय में लाइब्रेरी में छात्रों के बैठने की व्यवस्था और भी बढ़ाने की बात की जा रही है. जिसके बाद छात्रों की सदस्यता पर फैसला लिया जाएगा.