मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV ने जारी किया CET का रिजल्ट, छात्र यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम - davv

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की CET परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से CET का आयोजन किया गया था. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जल्द यूनिवर्सिटी काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान करेगी.

DAVV ने जारी किया CET का रिजल्ट, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट
DAVV ने जारी किया CET का रिजल्ट, छात्र यहां देखें अपना रिजल्ट

By

Published : Sep 26, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 10:30 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की गई CET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से CET का आयोजन किया गया था. परीक्षा दो चरणों में होने के चलते परिणाम जारी करने में देरी हुई. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के 16 विभागों के 41 कोर्स की 2,654 सीटों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 15,500 बच्चों ने पंजीयन करवाया था.

16 विभागों के 41कोर्सो के लिए CET

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तक्षशिला परिसर में विभिन्न विभागों का संचालन किया जाता है. इन विभागों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाती है. इस बार भी विश्वविद्यालय द्वारा 16 विभागों के 41 कोर्सो के लिए यह परीक्षा का आयोजित की गई थी. विवादों के कारण परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया गया था. पहला चरण 31 अगस्त को और दूसरा चरण 4 सितंबर को आयोजित किया गया था.

10 सितंबर तक जारी होना था परीक्षा परिणाम

विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सीईटी परीक्षा को लेकर पूर्व में 10 सितंबर तक परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कही गई थी. हालांकि दो चरणों में परीक्षा आयोजित किए जाने के चलते परिणाम 15 सितंबर तक जारी किए जाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन छात्रों के दावे आपत्तियों के निपटारण में हुई देरी की वजह से परीक्षा परिणाम 26 सितंबर को जारी किया गया.

कल भारत बंद! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला

जल्द जारी होगा काउंसलिंग का शेड्यूल

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सीईटी परीक्षा कमेटी के चेयरमैन डॉ कन्हैया आहूजा के अनुसार "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा सीईटी प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा. जिसके चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द आयोजित की जाएगी. वहीं प्रवेश प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा."

छात्र यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

छात्र देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की वेबसाइट https://www.dauniv.ac.in/ पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details