इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सालाना बजट का मामला अटकता नजर आ रहा है. वित्त समिति के बजट पास करने के बाद बजट कार्य परिषद में अटका हुआ है. जिसकी वजह से बजट पास नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय में इसी वजह से नए कामों को शुरू नहीं किया जा सका है.
कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया था बजट
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नए वित्तीय वर्ष के लिए 350 करोड़ रुपए के लगभग के बजट की अंतिम मंजूरी के लिए अगले सप्ताह कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई है. विश्वविद्यालय की वित्त समिति ने इस बजट को पास कर दिया गया था. नियम अनुसार इस बजट को कार्य परिषद की बैठक में भी रखा जा चुका है. कुछ सदस्यों ने इस पर सहमति नहीं दी थी. अब विश्वविद्यालय ने अप्रैल महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है.
बजट साल में हुआ 24 करोड़ रुपए का घाटा