मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्य परिषद की मंजूरी के बाद DAVV का सालना बजट होगा पास

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सालाना बजट रुके जाने से नए काम शुरु नहीं हो पा रहे है. अब कार्यपरिषद की अगली बैठक में बजट पर चर्चा होने के बाद ही बजट पास किया जाएगा.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:36 AM IST

davv annual budget will be passed
DAVV का सालना बजट होगा पास

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सालाना बजट का मामला अटकता नजर आ रहा है. वित्त समिति के बजट पास करने के बाद बजट कार्य परिषद में अटका हुआ है. जिसकी वजह से बजट पास नहीं हो पाया है. विश्वविद्यालय में इसी वजह से नए कामों को शुरू नहीं किया जा सका है.

कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया था बजट

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने नए वित्तीय वर्ष के लिए 350 करोड़ रुपए के लगभग के बजट की अंतिम मंजूरी के लिए अगले सप्ताह कार्यपरिषद की बैठक बुलाई गई है. विश्वविद्यालय की वित्त समिति ने इस बजट को पास कर दिया गया था. नियम अनुसार इस बजट को कार्य परिषद की बैठक में भी रखा जा चुका है. कुछ सदस्यों ने इस पर सहमति नहीं दी थी. अब विश्वविद्यालय ने अप्रैल महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित करने का फैसला लिया है.

बजट साल में हुआ 24 करोड़ रुपए का घाटा

प्रशासन न 10 मार्च को हुई कार्यपरिषद की बैठक में साल 2020-21 के लिए 355.18 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. कुछ सदस्यों ने विश्लेषण के लिए समय मांगते हुए अगली बैठक में इसे रखने के लिए कहा था. हालांकि बजट को मंजूरी नहीं मिलने के कारण बजट से जुड़े नए काम शुरू नहीं हो सके हैं.

DAVV का रिजल्ट जल्द होगा जारी, कुलपति ने दिए निर्देश

दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी बैठक

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा के अनुसार अप्रैल महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में सदस्यों से बातचीत की जाएगी . बजट पास होने के बाद नए काम शुरू किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details