इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक आरक्षक और उनकी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही आरक्षक की एक बेटी लापता है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को लाशों के पास से एक लेटर भी मिला है, जो कि उनकी बेटी ने छोड़ा है. उस पत्र में बेटी ने जिक्र किया है कि उसने ही इस डबल मर्डर को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बेटी ने बदमाशों के साथ मिलकर गुरुवार अलसुबह वारदात को अंजाम दिया और फिर सभी फरार हो गए.
बेटी ने लिखा कबूल नामा
पुलिस को घटनास्थल से एक लेटर भी मिला है, जिसमें आरक्षक की बेटी ने इस बात का जिक्र किया है कि उसने ही इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. और उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से उस लेटर को जब्त कर लिया है. और हेड राइटिंग का मिलान किया. उसके बाद हैंडराइटिंग के आधार पर पुलिस ने यह स्वीकार कर लिया है कि इस पूरे मामले में बेटी ने हीं इस पूरे हत्याकांड को अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है. और अंजाम देकर वह फरार हो गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में बेटी को उसके दोस्त की तलाश में जुटी हुई है.
युवक से थी बेटी की दोस्ती
इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि आरक्षक की बेटी की क्षेत्र के किसी युवक से दोस्ती थी. अक्सर वह उस युवक से फोन पर बात करती थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पिछले दिनों बेटी के फोन पर युवक से बात करने की वजह से आरक्षक का युवक से विवाद हुआ था. ऐसा कहा जा रहा है कि उस विवाद के कारण इस पूरे घटनाक्रम को उस युवक ने ही अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस बारीकी से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना रुकमणी नगर की है. यहां बदमाशों ने 15 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक ज्योति शर्मा के घर को निशाना बनाया. और धारदार हथियारों से ज्योति शर्मा और उनकी पत्नी नीलम को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी सबसे पहले प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जांच के शुरूआती दौर पर पुलिस का कहना है कि करीब दो बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उनके पास काफी धारदार हथियार थे और इन्हीं हथियारों के जरिए उन्होंने बेशर्मी से आरक्षक ज्योति शर्मा पर वार किए. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं.
घटना के बाद से बेटी है गुमशुदा
बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय घर में पति-पत्नी उनकी एक बेटी ही मौजूद थे. लेकिन घटना के बाद बेटी अचानक से गायब हो गई है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
क्या प्रेम प्रसंग के कारण हत्याकांड को दिया अंजाम?
पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरक्षक ज्योति शर्मा की बेटी का क्षेत्र के ही एक युवक धनंजय यादव से बातचीत करती थी. इसकी जानकारी पिछले दिनों आरक्षक ज्योति शर्मा को लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने युवक धनंजय यादव के साथ मारपीट भी की थी. उन्होंने हिदायत भी दी थी कि वह उनकी बेटी से दूर रहे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इसी के चलते धनंजय शाह ने अलसुबह योजनाबद्ध तरीके से आरक्षक के घर को निशाना बनाया. और हत्याकांड की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.