मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAT परीक्षा: बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, कोरोना संकट के चलते लिया गया फैसला

कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से तारीख को बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया है. अब छात्र 23 सितंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे.

IIM Indore
आईआईएम इंदौर

By

Published : Sep 18, 2020, 10:50 AM IST

इंदौर। कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया है. अब छात्र 23 सितंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. कोरोना वायरस की वजह से तारीख को बढ़ा दिया गया है. इस साल आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन ऐडमिशन टेस्ट पर भी कोरोना संक्रमण का असर देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा 3 स्लॉट में रखी जा रही है, ताकि सीमित संख्या में बैठकर छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें और किसी भी तरह के संक्रमण फैलने की स्थिति ना बने.

परीक्षा का समय भी कम किया गया है. पहले कैट की परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित था, लेकिन इसे घटाकर 2 घंटे कर दिया गया है. ताकि 3 स्लॉट की परीक्षा आसानी से आयोजित की जा सके. परीक्षा 29 नवंबर 2020 को आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र निर्धारित परीक्षा केंद्रों के अनुसार अपना पसंदीदा शहर भी चुन सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details