इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के शीतल नगर में एक बार फिर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने देर रात घर के बाहर खड़ी चार से पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिससे इलाके के लोग दहशत में आ गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आधी रात को घर के बाहर खड़ी बाइकों को बदमाशों ने फूंका, दहशत में लोग - incident captured in CCTV camera
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के शीतल नगर में बेखौफ बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए घर के बाहर खड़ी बाइकों को आग के हवाले कर दिया. जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं.
![आधी रात को घर के बाहर खड़ी बाइकों को बदमाशों ने फूंका, दहशत में लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4448134-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
बदमाशों ने आधी रात में बाइक में लगाई आग
बदमाशों ने बाइक में लगाई आग
फरियादी युवक ने बताया कि उसने रात के करीब ढाई बजे अपनी बाइक को देखा तो उसकी बाइक धू-धूकर जल रही थी. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. युवक ने बताया कि इलाके में इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं.