मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में हुए हत्या के मामले में इंदौर में दलित समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पिछले दिनों राजस्थान के झालावाड़ जिले में कुरेशी गैंग ने दलित युवक की हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. जिसके विरोध में इंदौर में दलित समुदाय ने संभागायुक्त कार्यलय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Dalit community submitted memorandum to President
दलित समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 12, 2021, 8:09 PM IST

इंदौर।हाल ही में राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन ृमें दलित युवक की कुरेशी गैंग ने हत्या कर दी थी. कुरेशी गैंग ने इस हत्या के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था. जिसके विरोध में इंदौर में दलित समुदाय ने संभागायुक्त कार्यलय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में समाज ने अपील की है कि दषियों पर कार्रवाई की जाए.

दलित सरपंच पति की निर्मम हत्या, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

ज्ञापन में दलित समाज ने की मांग

दलित नेता मनोज परमार ने बताया कि हाल ही में रास्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन में दलित युवक कृष्णा की कुरेशी गैंग ने हत्या कर दी थी. क्षेत्र में अपना डर फैलाने के लिए कुरेशी गैंग ने हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में दलितों के साथ लगातार घटनाएं सामने आ रही है. इसी को लेकर विरोध स्वरूप इंदौर के दलित समाज ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में माग की गई है कि लगातार बढ़ रहे दलित समुदाय पर अत्याचार को रोका जाए. साथ ही दोषियों को सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details