मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोज होगी निगम कर्मचारियों की स्क्रीनिंग, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दिया जाएगा आयुर्वेदिक काढ़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने के लिए इंदौर नगर निगम ने अब रोजाना स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया है, साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट भी पहनने को दिए जाएंगे. इसके साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें अब आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिए जाने का फैसला लिया गया है.

Municipal corporation employees will be screened daily
नगर निगम कर्मचारियों की रोजाना होगी स्क्रीनिंग

By

Published : May 26, 2020, 9:42 AM IST

इंदौर। शहर में जिस प्रकार से कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए अब नगर निगम सहित सभी विभाग अपने कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं. इंदौर में काम करने वाले सभी निगम कर्मचारियों की अब रोज स्क्रीनिंग की जाएगी, साथ ही उन्हें पीपीई किट पहनकर काम करने के लिए भी तैयार किया जा रहा है. कर्मचारियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें अब आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जा रहा है

इंदौर को लगातार तीन बारस्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाए रखने में निगम कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. अब इनके काम पर कोरोना वायरस का असर ना पड़े, इसके लिए निगम कर्मचारियों को लेकर अधिकारियों ने नया प्लान तैयार किया है.अब निगम कर्मचारियों की रोज थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, जिससे कि किसी भी कर्मचारी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर तुरंत इलाज किया जा सके.

कोरोना संक्रमण के बीच भी नगर निगम के कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भविष्य को देखते हुए इन कर्मचारियों को अब पीपीई किट, मास्क और हैंड क्लब्स के साथ काम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही कर्मचारियों का इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन्हें अब आयुर्वेदिक काढ़ा भी दिया जा रहा है

इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता में चौथी बार भी नंबर वन आने का दावा पेश किया है. कोरोना वायरस के समय में भी इंदौर में नगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कचरा एकत्रित कर रहे हैं. साथ ही नियमित तौर से होने वाली सफाई कार्य भी लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details