मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 16 February 2023: इन राशियों को मिलेगा डेट पर जाने का मौका, मैरिड लाइफ भी रहेगी शानदार - कर्क प्रेम राशिफल

Prem Rashifal 16 February 2023: राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal
प्रेम राशिफल

By

Published : Feb 16, 2023, 8:00 AM IST

Prem Rashifal 16 February 2023:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी. डेट पर जाने का मौका मिलेगा. घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. परिजनों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आपको लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है.

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. गृहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी. हालांकि भागीदारी के काम में आपको ध्यान रखना होगा. आलस्य और चिंता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न उतरें. आग और पानी वाली जगहों से बचकर रहें.

मिथुन राशि:आज लव-लाइफ में नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. किसी कारण से बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च होगा.

कर्क राशि:स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर बाद किसी बात को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. पार्टनरशिप के काम में मतभेद बढ़ेगा. गुस्से को काबू में रखें. नए रिश्ते की शुरुआत आज ना करें.

सिंह राशि:आज आप आज लव-लाइफ को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. किसी बात को लेकर आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से विवाद हो सकता है. आकस्मिक धन का खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में आंतरिक मतभेद रहेंगे, फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी.

कन्या राशि:आज आप का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदी से मन खुश रहेगा. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा. डेट पर जाने का मौका मिलेगा.

तुला राशि:अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने की संभावना रहेगी. आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायक रहेगा.परिवार में तकरार न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आप स्वस्थ अनुभव करेंगे. आप में एनर्जी बनी रहेगी, इससे आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे.

जानिए आज का पूरा राशिफल, कैसा रहेगा आज आपका किस्मत कनेक्शन, करियर, हेल्थ, पैसा, और यात्रा को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन

वृश्चिक राशि:आज का दिन लव-लाइफ के लिए अनुकूल है. गृहस्थजीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण हो सकेगा. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद आप परेशान हो सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा. परिजनों के साथ मतभेद रह सकता है.

धनु राशि:धनु लव-लाइफ में संतुष्टि का भाव रहेगा. आज स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आज का दिन लव-लाइफ के लिए बहुत अच्छा है. दोपहर के बाद स्थिति अनुकूल रहेगी. मन में जो दुविधा है, उसका निराकरण हो जाएगा. शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे. गुप्त शत्रु आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे.

मकर राशि: आज धार्मिक काम में आपकी रुचि रहेगी. आपके हर काम सरलता से पूरे हो सकेंगे. आज लव-लाइफ में भी आनंद बढ़ जाएगा. दोपहर बाद किसी बात की चिंता से नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इससे लव-लाइफ में हताशा भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. हालांकि बाहर खाने-पीने की लापरवाही से बचें.

Holashtak 2023: जानिए कब से लग रहा होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये काम, क्यों रहना चाहिए सावधान

कुंभ राशि:जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. धार्मिक और सामाजिक काम के पीछे धन खर्च होगा. हालांकि फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ विवाद हो सकता है. दोपहर के बाद प्रत्येक काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. मानसिक शांति छाई रहेगी. चिंता और तनाव दूर होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.

मीन राशि:नया कोई रिश्ता भी बन सकता है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पर्यटन का आयोजन होगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से गिफ्ट मिलेगा. डेट पर जाने का मौका मिलेगा. दोपहर के बाद हर काम में कुछ सावधानी बरतनी होगी. अधिक मेहनत के बावजूद भी कम फल मिलेगा. इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा. आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details