मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 13 February 2023: किस डे पर ऐसे बनाएं दिन को खास, इन राशियों की बनेगी बात - कर्क प्रेम राशिफल

Prem Rashifal 13 February 2023: राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

Prem Rashifal 13 February 2023
प्रेम राशिफल 13 फरवरी 2023

By

Published : Feb 13, 2023, 8:00 AM IST

Prem Rashifal 13 February 2023:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.

मेष राशि:आज लव-लाइफ में नकारात्मक विचारों के कारण आपका ध्यान किसी काम में नहीं लगेगा. अधिक खर्च की संभावना रहेगी. आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आप कहीं गलत प्रलोभनों में न फंस जाएं. स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सही निर्णय नहीं ले पाएंगे. दोपहर के बाद स्थिति आपके अनुकूल होने लगेगी. हालांकि इस दौरान जल्दबाजी में कोई काम नहीं करें.

वृषभ राशि:लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का है. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. यदि आज कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम हो तो उसे टालने में भलाई समझें. पत्नी से आनंददायक समाचार मिलेगा. उत्तम दांपत्य सुख की अनुभूति होगी.

मिथुन राशि:आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. इससे आप अधिक प्रोत्साहित होंगे. आर्थिक लाभ होगा और कहीं निवेश करने संबंधी कोई योजना भी आप बना सकते हैं. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा. लव-लाइफ में भी आज सकारात्मकता रहेगी.

कर्क राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी आउटिंग के लिए जा सकते हैं. मंदिर या किसी धार्मिक आयोजन में जाने का प्रसंग बन सकता है. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. मन भी चिंता रहित होगा. भाग्य आपका साथ देगा. आज ज्यादातर समय आपका ध्यान मनोरंजक गतिविधियों में लगा रहेगा.

सिंह राशि:आज लव-लाइफ में आपको थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. थकान और सुस्ती अनुभव करेंगे. मनमाफिक काम नहीं हो सकेगा. आपके मन में चिंता रहेगी. आज विरोधियों से भी बचकर रहें. ज्यादातर समय आज मौन रहकर अपना काम करते रहें. ज्यादा तनाव लेने से स्वास्थ्य पर भी असर होगा. हालांकि दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार हो सकता है. परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा.

कन्या राशि:उग्रता और नकारात्मकता आपके मन को बेचैन कर देंगे. मन पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. खान-पान में सावधानी रखना आवश्यक है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. परिवार में थोड़ी अशांति रहेगी. नए रिलेशन आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. रिश्तों को बढ़ाने की जल्दबाजी नहीं करें. आज आपको किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. आय स्थिर रहेगी.

तुला राशि:आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में समय व्यतीत करेंगे. आगे स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहेगी. सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात अधिक आनंददायक नहीं रहेगी. सार्वजनिक जीवन तथा सामाजिक जीवन में कम सफलता मिलेगी.

वृश्चिक राशि:नए रिलेशन की शुरुआत ना करें, स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आप अपने काम पर ही ध्यान दें. अनावश्यक किसी के विवाद में पड़ने से मानहानि की संभावना है. संभव हो तो यात्रा टालें. हालांकि दोपहर के बाद आपकी स्थिति बदलेगी और आपके विचार सकारात्मक बनेंगे.

धनु राशि: तन और मन में ताजगी का अभाव रहेगा. मन पर चिंता का भार रहेगा. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. जीवनसाथी से विचारों का ताल-मेल बनाकर रखें. लव-बर्ड्स को अपने स्वीटहार्ट के साथ समय गुजारने का अच्छा अवसर मिल सकता है. सार्वजनिक कार्यक्रम में आप मौन ही रहें.महत्वपूर्ण काम आज ना करें. नए संबंधों को बढ़ाने से बचें.

मकर राशि:दैनिक कामों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होगा और गृहस्थ जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी. स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. विरोधियों से आगे निकल सकेंगे. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है.

कुंभ राशि:वाणी पर संयम रखेंगे तो आज बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे. किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. काम में कम सफलता मिलेगी. आज लव-लाइफ में असंतोष की भावना का अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. लव-बर्ड्स आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. जल्दबाजी से आपको नुकसान होने की आशंका रहेगी. हालांकि शाम के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा.

मीन राशि:आज लव-लाइफ में नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. लोगों से गुस्से या आवेश में बात ना करें. आज किसी से मनमुटाव हो सकता है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ खटपट होने की आशंका है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेगेटिव विचारों के कारण मन उदास रह सकता है. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details