मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में अमेरिका जैसी बेरहमी ! चीखता रहा दलित मजदूर, छोड़ दो...मर जाऊंगा, चेहरे पर पैर रख पीटते रहे मालिक - dailt workers beaten up by Supervisor

23 मई को अमेरिका के मिनेसोटा में एक निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी की एक पुलिस अधिकारी ने अपने घुटनों से उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी थी. अब इंदौर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है...इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो वहीं दूसरा शख्स उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

same incident unfolded from Indore what happened to African Americans George
फोटो

By

Published : Dec 5, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 9:13 PM IST

इंदौर:इस साल 23 मई को अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी की एक पुलिस अधिकारी ने अपने घुटनों से उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी थी, इस दौरान जॉर्ज रहम की भीख मांगता रहा और कहता रहा कि ''मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मैं मर जाउंगा'' और जॉर्ज ने दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद अमेरिका भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.

मारपीट का वीडियो

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बेटमा थाना क्षेत्र में खदानों में काम करने वाले दलित युवकों को जब सैलरी नहीं मिली तो उन्होंने खदान पर चलने वाली गाड़ियों में काम करना बंद कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही खदानों के सुपरवाइजर को लगी तो उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को पकड़ा और जमकर उनके साथ मारपीट की, आरोपियों ने दलित युवक की गर्दन को अपने पैर के नीचे दबाकर रखा और अन्य आरोपी उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे.

मुझे छोड़ दो, मैं मर जाऊंगा....कहता रहा मजदूर

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे में पैर रखता है. तो दूसरा आरोपी उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है. मजदूर दर्द से कराहते हुए कहता दिखाई दे रहा है कि मुझे छोड़ दो, मैं मर जाऊंगा. लेकिन हद तो तब हो गई जब इसके बाद भी एक और आरोपी जो वहां पर खड़ा था कह रहा है कि नहीं...नहीं.. इसने मुझे चैलेंज दिया और इसको और मारो..

पढ़ेंःगुना दलित दंपति पिटाई केस: दो महीने बाद भी परिवार को नहीं मिली मदद, कांग्रेस ने BJP पर लगाए आरोप

बलाई समाज का प्रदर्शन, फिर पुलिस की नींद जागी

दो दलितों से बर्बरता भरे इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले में अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ शनिवार दोपहर डीआईजी ऑफिस पहुंचा और नारेबाजी की. समाज की महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धारा में कार्रवाई करने के लिए डीआईजी ऑफिस के गेट पर धरना भी दिया. गांव में खबर फैलने के बाद समाज से जुड़े और भी लोग सामने आए और जमकर प्रदर्शन किया गया.

पढ़ेंः सिगरेट पीने के लिए दलित ने नहीं दी दबंगों को माचिस, लाठियों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

खदान पर काम करते हैं दलित मजदूर

घटना इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. गिट्टी खदानों में काम करने वाले युवकों को सैलरी नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गिट्टी खदान पर चलने वाली गाड़ियों में काम करना बंद कर दिया था. इस बात की जानकारी जैसे ही गिट्टी खदान के सुपरवाइजर को लगी उन्होंने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को खदान पर बुलाया और उनके साथ जमकर मारपीट की, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंदौर डीआईजी, हरिनारयण चारी मिश्र

सैलरी के लिए पहुंचे थे..सुपरवाइजर ने साथियों संग कर दी बर्बरता

गिट्टी खदान में काम करने वाले पप्पू व भला राम के साथ वहां के सुपरवाइजर ने जमकर मारपीट की है. बता दें दोनों को काफी दिनों से सैलरी नहीं मिली थी. इसके कारण उन्होंने खदान पर काम करना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर सुपरवाइजर ने पप्पू और भला राम की जमकर पिटाई की. वहीं वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक के बाद एक दोनों युवकों को सुपरवाइजर व अन्य लोग मिलकर जमकर पीट रहे हैं, इस दौरान दोनों युवक उनसे माफी भी मांग रहे हैं, लेकिन सुपरवाइजर व अन्य लोग उन की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.

पढ़ेंः गुना: आदिवासी युवक को जिंदा जलाने के बाद अब सूदखोरों से परेशान दलित ने लगाई फांसी

मजदूरों को पीटते रहे और खुद ही बनाते रहे वीडियो

बता दें जिन आरोपियों के द्वारा मारपीट कर घटना के वीडियो बनाए थे, उन्हें आरोपियों के द्वारा इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था, उन आरोपियों का मकसद यह था कि इन वीडियो के आधार पर वह क्षेत्र में मजदूरों के बीच अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने इस तरह से वीडियो को वायरल किया था. लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पहले प्राथमिक तौर पर कार्रवाई की लेकिन जब दलित समाज ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई पुलिस को करनी पड़ी.

चेहरे पर पैर रख खदान के मजदूर की जमकर पिटाई, सुपरवाइजर ने कमर पर बरसाई बेल्ट

सुपरवाइजर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल, वीडियो के आधार पर बेटमा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जो मुख्य आरोपी है, उस पर इंदौर पुलिस की ओर से एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूरे मामले में इंदौर डीआईजी का कहना है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, इसमें डीजल चोरी की बात पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है, और जिस तरह से इस पूरे वीडियो में मारपीट की जा रही है. उसको देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और मुख्य आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई भी की है.

इंदौर में कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला

पिछले दिनों इंदौर में एक शराब कारोबारी ने भी इसी तरह से अपने वहां पर काम करने वाले युवकों की जमकर पिटाई की थी और उसके भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं उस पूरे मामले में भी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट के समक्ष भी पेश किया था. .

Last Updated : Dec 5, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details