मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन करने से रोका, बारातियों के साथ भी की मारपीट - मंदिर में दर्शन करते हुए

इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन करने से रोक दिया. साथ ही दूल्हे सहित बारातियों के साथ मारपीट करने का भी मामला सामने आया है. दबंगों ने दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन करने से रोका, बारातियों के साथ भी की मारपीट

बारातियों के साथ भी की मारपीट

By

Published : Apr 18, 2019, 12:24 PM IST


इंदौर। शहर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक दलित दूल्हे की बारात को रोकने और मंदिर में दर्शन नहीं करने देने का मामला सामने आया है. दरअसल शुभम परमार की बारात बैंडबाजे के साथ निकली. इसी दौरान कुछ रस्म अदा करने के लिए बारात मंदिर जा रही थी. तभी कुछ लोगों ने मंदिर का दरवाजा बंद कर उन्हें दर्शन करने से रोक दिया. इस दौरान दूल्हा सहित बारातियों के साथ मारपीट भी की गई है.


बता दें कि शिप्रा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम टोड़ी में दूल्हा शुभम पूरे लाव-लश्कर के साथ अपनी बारात लेकर निकला. बैंडबाजे के साथ बारात पूरे गांव का भ्रमण कर रही थी. जिसके बाद बारात गांव के एक राम मंदिर पहुंची. जहां कुछ रस्म अदा की जानी थी. परिजनों का कहना है कि इसी दौरान दंबगों ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया और दूल्हे के भगवान के दर्शन पर भी रोक लगा दी. वहीं विरोध करने पर दंबगों ने दूल्हे सहित बारातियों पर हमला कर दिया.

दलित दूल्हे को मंदिर में दर्शन करने से रोका


पीड़ितों का आरोप है कि जब मामले की शिकायत लेकर दूल्हा थाने पहुंचा, तो वहां आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने आचार सहिता उल्लंघन की कार्रवाई करने की बात कहकर वहां से भगा दिया. वहीं जब मामले की जानकारी समाज के अन्य लोगों को लगी, तो एक बार फिर मामला थाने पहुंचा. यहां सभी ने जमकर हंगामा मचाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. वहीं पुलिस की निगरानी में दूल्हे को बारातियों सहित रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details