इंदौर । राज्य की साइबर सेल पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अंकित पॉल नाम के शख्स से पूछताछ कर रही है. अंकित पर पीड़ित से 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
दोस्त दोस्त ना रहा : पीठ में छुरा घोंपा! - साइबर पुलिस एक गिरफ्तार इंदौर
साइबर सेल ने 87 हजार की धोखाधड़ी के केस में एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी ने अपने साथी को की धोखाधड़ी का शिकार बनाया.
87 हजार की ठगी
दोस्त को ही दगा दिया
पकड़े गए आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि वो पीड़ित के साथ सौम्य व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड महिंद्रा के शोरूम में काम करता था. इसी दौरान उसने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड का फोटो खींच लिया . फिर क्रेडिट कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड करवा लिया. आरोपी ने फर्जी क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन और दूसरा सामान खरीदा. आरोपी ने फर्जी क्रेडिट कार्ड से करीब 87 हजार की खरीददारी की.