मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी डिजिटल सिग्नेचर मामला: सायबर सेल ने 6 आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ में जुटी पुलिस - cyber cell caught 6 accused

इंदौर में फर्जी डिजिटल सिग्नेचर मामले में राज्य साइबर सेल ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े इस मामले में कूपन दिए जाते थे, जिन्हें आरोपियों द्वारा फर्जी सिग्नेचर कर बाजार में बेच दिया जाता था. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Cyber cell caught 6 accused in action
सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा

By

Published : Oct 18, 2020, 5:12 PM IST

इंदौर। राज्य साइबर सेल ने फर्जी डिजिटल सिग्नेचर मामले का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल इस मामले में अभी तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. राज्य सायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पूरा मामला इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें कूपन दिए जाते थे, जिन्हें फर्जी सिग्नेचर कर बाजार में बेच दिया जाता था. जिसकी शिकायत दो कंपनियों ने राज्य साइबर सेल से की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

फर्जी डिजिटल सिग्नेच मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

राज्य साइबर सेल को कैप्सूल कवर बनाने वाली ऐरावत फार्मा और वाल्वो आयशर कमर्शियल मोटर्स नामक दो कंपनियों ने शिकायत की थी कि उनके ई-कूपन को फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर बाजार में बेच दिया गया है. जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हो रहा है, पूरे मामले की राज्य साइबर सेल ने तफ्तीश की तो एक के बाद एक मामले सामने आते गए.

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला एक्सपोर्ट इंपोर्ट से संबंधित कंपनियों से जुड़ा हुआ था और इंपोर्ट एक्सपोर्ट के दौरान सरकार कंपनियों को ई-कूपन जारी करती है इन्हीं ई-कूपन के माध्यम से विभिन्न कंपनियां किसी भी तरह का लाभ उठा सकती हैं. लेकिन आरोपियों के द्वारा संबंधित कंपनियों के कूपन फर्जी डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से दूसरे लोगों को बेच दिए गए, और उन्होंने उनका उपयोग कर लिया, जब संबंधित कंपनियों को इस पूरे मामले की जानकारी लगी, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल को की. फिलहाल इस पूरे मामले में आने वाले समय में कई और आरोपियों को भी राज्य साइबर सेल पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details