मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती की फर्जी प्रोफाइल बनाकर दुरूपयोग करना वाला आरोपी गिफ्तार - युवती की फर्जी प्रोफाइल

राज्य साइबर सेल पुलिस ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ID यूज करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

cyber cell
cyber cell

By

Published : Feb 17, 2021, 10:58 PM IST

इंदौर। राज्य साइबर सेल पुलिस ने एक युवती की फर्जी प्रोफाइल बनाकर दुरुपयोग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए इस आरोपी से राज्य साइबर सेल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

राज्य साइबर सेल के SP जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता शहर में रह कर पढ़ाई कर रही है. उसने एक आवेदन दिया था कि कोई अज्ञात शख्स उसकी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर युवती के परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है. शिकायत के आधार पर जब जांच की गई तो संदिग्ध की पहचान सौरभ चौहान निवासी होशंगाबाद के रूप में हुई. सौरभ से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूला. आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर बात करने के लिए युवती के फोटो का उपयोग कर उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेक फेसबुक आईडी किसकी साजिश?

पहले भी इस तरह के घटनाक्रम आ चुके है सामने

राज्य साइबर पुलिस के सामने इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि पीड़िता युवक के साथ ही पढ़ती थी. इस दौरान उनकी भी दोस्ती थी और इसी का फायदा उठाकर उसने उसका फोटो के जरिए एक फर्जी फेसबुक ID बना लिया. उसके बाद कई लोगों से बातचीत करने लगा. जब पीड़िता के परिचितों ने इस तरह के मामले की जानकारी पीड़िता को दी तो पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details