इंदौर के व्यापारियों पर मुंबई कस्टम विभाग की छापेमार कार्रवाई, हो सकते हैं बड़े खुलासे - custom department of mumbai
इंदौर में मुंबई से पहुंचा कस्टम विभाग ने शहर के कई चना करोबारियों पर कार्रवाई की हैं, जिसके चलते शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया हैं.
इंदौर। मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है. इंदौर में रजत इंटरप्राइजेज, प्रकाश ओवरसीज़ , इन्द्र प्रस्थ फूड प्राइवेट लिमिटेड, पवन इंडस्ट्री पर मुंबई के कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है. जिससे शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.
बता दें कि शहर में हो रही कालाबाजारी कि शिकायत श्री कंसलटेंसी से जुड़े निखिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की थी. जिसके चलते करोड़ों की टैक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहां मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.