मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के व्यापारियों पर मुंबई कस्टम विभाग की छापेमार कार्रवाई, हो सकते हैं बड़े खुलासे

इंदौर में मुंबई से पहुंचा कस्टम विभाग ने शहर के कई चना करोबारियों पर कार्रवाई की हैं, जिसके चलते शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया हैं.

custom-department-of-mumbai-is-taking-action-on-gram-traders-of-indore
चना व्यापारियों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 23, 2020, 7:44 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में चने के मुनाफाखोर ,काला बाजारी गिरोह की बड़ी करतूत सामने आई है. इंदौर में रजत इंटरप्राइजेज, प्रकाश ओवरसीज़ , इन्द्र प्रस्थ फूड प्राइवेट लिमिटेड, पवन इंडस्ट्री पर मुंबई के कस्टम विभाग ने कार्रवाई की है. जिससे शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

बता दें कि शहर में हो रही कालाबाजारी कि शिकायत श्री कंसलटेंसी से जुड़े निखिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय और डीजीएफटी में की थी. जिसके चलते करोड़ों की टैक्स चोरी करने वाले इंदौर के कारोबारियों के यहां मुंबई कस्टम विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया.

चना व्यापारियों पर कार्रवाई
गौरतलब है कि पहले भी रसियन कबाली ने प्रदेश में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के नाम पर कई फर्जीवाड़े किए है. जिसमें किसानों के चने के भाव कम करना और बिना टैक्स के खराब क्वालिटी का चना बेचना भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details