इंदौर। महू में वन विभाग ने पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और 20 अन्य लोगों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया है. अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद मंत्री उषा ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. उनका कहना है कि मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. मामले में उनका नाम जोड़कर सिर्फ राजनीति की जा रही है.
मंत्री उषा ठाकुर ने दी सफाई
पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि मैं पर्यटन विभाग के दौरे पर केरल आई हूं. मुझे मीडिया के जरीए मामले की जानकारी मिली. इस वीडियो मैसेज में उन्होने कहा कि पंचायत बसी पिपरी, जो कोडरिया से लगभाग 12-15 किलोमीटर की दूर पर है. वहां 520 मतदाता रोंडा बूथ पर रहते हैं. लगभग 50 मीटर का मार्ग इलाके में खुद पड़ा है, जिससे आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों के कष्ट को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता मनोज पाटीदार ने अपने खेत की मिट्टी से उस रोड का समतलीकरण कर दिया जिससे रहवासियों को कोई परेशानी ना हो. यही समतलीकरण विवाद का कारण बना.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मंत्री उषा ठाकुर का कहना है इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता मनोज पाटीदार ने कई बार वन विभाग को जानकारी दी थी. जहां तक मेरा सवाल है तो मैं इस बारे में बताना चाहती हूं कि मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल में करोड़ो रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में शामिल होकर उसी मार्ग से लौटने के दौरान का एक वीडियो बनाया गया. जिसे बाद में कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार ने जारी कर मामले में मेरा नाम जोड़ा. ये ओछी राजनीति का तरीका है. वीडियो जारी करने के पीछे की मंशा को जनता अच्छे से समझ रही है. सारा घटनाक्रम वन मंत्री कुंवर विजय शाह के संज्ञान में डाल दिया गया है. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी.
उषा ठाकुर पर डकैती के आरोप पढ़ें :मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती का आरोप, डिप्टी रेंजर की शिकायत पर वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
क्या है मामला?
महू क्षेत्र के बडगोंडा पुलिस थाने में वन परिक्षेत्र के सहायक राम सुरेश दुबे ने लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि महू वन क्षेत्र मैं बड़गोंदा कक्ष क्रमांक 6 में कुछ लोगों द्वारा वन क्षेत्र की भूमि में खुदाई कर अवैध मोरम निकाली जा रही थी और मार्ग बनाया जा रहा था. वन विभाग ने 10 जनवरी को एक जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और एक ट्राली जो बिना नंबर की थी, उसे जब्त कर मामला दर्ज किया. डिप्टी रेंजर आर.एस. दुबे ने आरोप लगाया है कि मंत्री उषा ठाकुर, मनोज पाटीदार, सुनील यादव निवासी कोदरिया, अनिल जोशी महू, वीरेंद्र अंजाना भंवरा सुनील पाटीदार पलासिया, प्रदीप पाटीदार और सूरज पाटीदार निवासी नाहर खेड़ा अपने साथियों सहित बड़गोदा परिसर में आए और जब्त किए गए वाहनों को उठाकर ले गये. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है.
विवादों से रहा है उषा ठाकुर का नाता
उपचुनाव के दौरान भी उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उपचुनाव देशभक्त और देशद्रोहियों के बीच का निर्वाचन है. जो भी बीजेपी से कांग्रेस के साथ गए हैं वह राष्ट्रवादी नहीं हैं. मंत्री ने ये भी कहा था कि यह एक वैचारिक युद्ध है. जिसे राष्ट्रवाद से प्रेम था वह बीजेपी के साथ है और जिसे राष्ट्रवाद से प्रेम नहीं है वह कांग्रेस के साथ है.
मंत्री ने दिए जांच के आदेश वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती के आरोप लगने के बाद प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री विजय शाह ने कहा कि जांच पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी. आज जांच दल महू के लिए रवाना होगा. पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर लगे आरोपों के बाद मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि इस पूरे मामले में एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है, लिहाजा इसे गंभीरता से लेते हुए पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराई जाएगी.