मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर जमकर थिरकीं महिलाएं, सांसद शंकर लालवानी ने भी लगाए ठुमके - etv bharat news

इंदौर में हरतालिका तीज के मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाएं जमकर थिरकीं. वहीं इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी भी खुद को नहीं रोक सके.

हरतालिका तीज पर सांसद शंकर लालवानी भी थिरके

By

Published : Sep 2, 2019, 10:58 AM IST

इंदौर। राजवाड़ा में हरतालिका तीज के मौके पर लोक संस्कृति मंच ने कार्यक्रम आयोजित किया. यहां महिलाओं के साथ-साथ सांसद शंकर लालवानी ने भी भजनों पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जनशक्ति अभियान में महिलाओें ने सहभागिता दिखाई.

हरतालिका तीज पर सांसद शंकर लालवानी भी थिरके

कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने भगवान शिव के भजनों पर खूब नृत्य किया. वहीं सांसद शंकर लालवानी भी अपने आप को नहीं रोक सके. भोलेनाथ के भजन बम लहरी पर उन्होंने भी खूब ठुमके लगाए. साथ ही इन महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान गिरते जलस्तर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए जनशक्ति अभियान के तहत शपथ लेकर कहा कि वे पानी बर्बाद नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि जल संवर्धन के इस महाअभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देंगी.

शहर में हरतालिका तीज पर महिलाओं और युवतियों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए निर्जला व्रत रखा. रात करीब 9 बजे से महिलाओं के लिए विशेष भजन संध्या शुरू की गई, जहां संगीतकारों की टीम ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर महिलाएं और युवतियां जमकर थिरकीं. इसके अलावा जिले के कई इलाकों में भी देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details