मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CUET EXAM: प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरे राज्यों में केंद्र आवंटित, इंदौर के स्टूडेंट्स परेशान

मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था से स्टूडेंट परेशान हैं. इन स्टूडेंट को च्वाइस फिलिंग को दरकिनार कर अन्य राज्यों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं.

CUET EXAM Mismanagement
प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरे राज्यों में केंद्र आवंटित

By

Published : Jun 16, 2023, 3:57 PM IST

प्रवेश परीक्षा के लिए दूसरे राज्यों में केंद्र आवंटित

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने वाले इंदौर के विद्यार्थियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सीयूईटी पीजी के लिए कई विद्यार्थियों का एग्जाम सेंटर गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बनाए गए हैं. इन छात्रों की शिकायत और समस्या के बाद विश्वविद्यालय के सीयूईटी के प्रभारी ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनडीए को मेल लिखकर परेशानी हल करने का आग्रह किया है.

3 हजार स्टूडेंट परेशान :सीयूईटी के लिए आवेदन करने वाले इंदौर के 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के केंद्र अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा सहित अन्य शहरों मे बनाए गए हैं. इसे लेकर छात्रों द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत की गई. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सीयूईटी प्रभारी डॉ.कन्हैया आहूजा ने प्रधानमंत्री कार्यालय स्थित परीक्षा एजेंसी एनटीए के डीजी सहित अन्य लोगों को मेल और ट्वीट किए हैं. डॉ.आहूजा का कहना है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी छात्रों को परीक्षा से एक या 2 दिन पूर्व मिल रही है. जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

च्वाइस फिलिंग दरकिनार :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. प्रवेश पत्र देखकर विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है. सीयूईटी पीजी के लिए 17 जून से शुरू हो रहे टेस्ट के लिए इंदौर के कई बच्चों को सैकड़ों किलोमीटर दूर के सेंटर दे दिए गए. इंदौर के अलावा भोपाल व ग्वालियर के बच्चों को भी गुजरात के कई शहरों के सेंटर भी दिए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान के कुछ शहरों को भी सेंटर बनाया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का कहना है कि च्वाइस फीलिंग में इंदौर, धार, उज्जैन, भोपाल जैसे परीक्षा केंद्रों का विकल्प लिखा था. बावजूद इसके एनटीए ने बच्चों को दूसरे राज्यों के सेंटर अलॉट कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details