मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शावक का चल रहा इलाज - इंदौर न्यूज

इंदौर में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नए शावक को इलाज के लिए ले जाया गया है, जिसे भूख की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया है.

cub has arrived in Kamala Nehru zoological museum in Indore
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नये शावक का आगमन

By

Published : Mar 2, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

इंदौर।कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक नये शावक को इलाज के लिए लाया गया है, धार बाग क्षेत्र के करगदा गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों को तेंदुए का शावक दिखा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन कर्मियों ने शावक को पकड़कर रखा है, जबकि मादा तेंदुए की तलाश की जा रही है. वन विभाग ने गए शावक को इंदौर के प्राणी संग्रहालय में भेजा दिया है.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नये शावक का आगमन

चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है कि वन विभाग द्वारा भेजे गए शावक की हालत ठीक नहीं है, शावक की उम्र करीब एक माह है, शावक 2 दिन से भूखा है. जिसके चलते शावक डिहाइड्रेशन का शिकार हुआ है. जिसका इलाज प्राणी संग्रहालय के अस्पताल में किया जा रहा है. शावक को जू प्रबंधन के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, उसे दूध व अन्य चीजें दी जा रही हैं, ताकि डिहाइड्रेशन कंट्रोल किया जा सके.

शावक को उपचार के लिए विशेष पिंजरे में रखा गया है, प्रबंधन लगातार उसकी देखभाल कर रहा है, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार हो रहा है, ये शावक मादा तेंदुआ बताया जा रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details