इंदौर। कांग्रेस नेताओं के सामने घुटने के बल बैठने पर इंदौर के सीएसपी सहित एसडीएम का ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया. हालांकि ट्रांसफर को लेकर सीएसपी डीके तिवारी ने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है. वहीं राजवाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सामने घुटने के बल बैठने के मामले में कहा कि फुटेज में जो भी दिख रहा है उस पर मुझे कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है.
CSP डीके तिवारी का भोपाल ट्रांसफर इंदौर में शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने अहिल्या प्रतिमा के सामने धरना दिया था, इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी ने कांग्रेस नेताओं से घुटने पर बैठकर बातचीत की थी. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद सीएसपी डीके तिवारी का भी भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया. सीएसपी डीके तिवारी कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के दौरान भी सराफा थाने पर मौजूद थे.
बता दें डीके तिवारी का डेढ़ महीने में रिटायरमेंट होना है, फिलहाल में 3 महीने कोरोना ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं धरना खत्म करवाने अहिल्या प्रतिमा भी पहुंचे थे. फिलहाल वह अपने ट्रांसफर को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और रुटीन प्रक्रिया बता रहे हैं.
यह है पूरा मामला
⦁ गौरतलब है कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को इंदौर के राजवाड़ा पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल राजवाड़ा पर देवी अहिल्या प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे थे.
⦁ इस दौरान प्रशासनिक अफसर उनसे चर्चा करने पहुंचे थे, जहां अधिकारियों ने धरना खत्म करने की बात कही थी. इस दौरान SDM राकेश शर्मा और CSP डीके तिवारी घुटनों के बल बैठकर बात करते हुए दिखाई दिए थे.
⦁ कांग्रेस नेताओं के सामने अधिकारियों के इस तरह से बैठने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. इसकी शिकायत बीजेपी ने कलेक्टर सहित बड़े अधिकारियों को भी की गई थी, जिसके बाद इंदौर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
⦁ इस मामले में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर जानकारी दी थी, जिसके बाद SDM राकेश शर्मा और CSP डीके तिवारी का भोपाल तबादला कर दिया गया.
बता दें, 12 जून को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर पूर्व बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन ने राशन बांटा था, जहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी. इसको लेकर कांग्रेस लगातार कार्रवाई की मांग कर रही थी, कार्रवाई नहीं होने पर विधायक जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे थे.