मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के अलग रह कर ये दंपति निभा रहा फर्ज, CSP से ETV भारत की खास बातचीत - indore news

इंदौर के जूनी सर्कल के सीएसपी ने इलाके में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा, ड्यूटी और लॉकडाउन के पालन जैसे मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

CSP dishesh agarwal juni circle indore
सीएसपी दिशेष अग्रवाल

By

Published : May 11, 2020, 1:45 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसमें शहर का जूनी क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित है. यहां पुलिस पूरी सख्ती से लॉकडाउन का पालन भी करवा रही है. हालांकि इस इलाके में संक्रमण की जद पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ यहां तैनात है. ईटीवी भारत ने इलाके के सीएसपी दिशेष अग्रवाल से बात की.

सीएसपी दिशेष अग्रवाल

जूनी इंदौर सर्कल में भंवरकुआ, रावजी बाजार, जूनी इंदौर तीन थाना आते हैं. इनमें से जूनी थाना, वही थान है, जहां के प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी. इस क्षेत्र में तैनात दूसरे पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. सीएसपी इन तमाम बातों पर खुद नजर बनाए हैं.

सीएसपी दिशेष अग्रवाल बताते हैं कि, वे खुद हर एक थाने के आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक के स्वास्थ्य की जानकारी रख रहे हैं. उन्होंने एक रजिस्टर तैयार किया है, उसमें प्रत्येक पुलिसकर्मी की बीमारी की जानकारी रखी जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी बीमार नजर आता है, तो उसका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाता है. जो पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, उनका इलाज जारी है.

सीएसपी दिशेष अग्रवाल खुद संक्रमित क्षेत्रों का दौरा करते हैं. लिहाजा एहतियातन उन्होंने अपनी भी जांच करवाई है. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली. दिशेष अग्रवाल की पत्नी भी हातोद में सीएसपी के पद पर पदस्थ हैं. पति-पत्नी दोनों लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं. दोनों जब भी घर जाते हैं, तो खुद को आइसोलेट कर लेते हैं. दोनों की एक एक छोटी बच्ची भी है. जिसे उन्होंने अपने परिजनों को सौंप दिया है और दोनों पति-पत्नि ड्यूटी पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details