इंदौर।कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद 1 जून से एमपी में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया जारी है. अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 18 जून से इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. चिड़ियाघर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी सैलानियों के लिए अनिवार्य किया गया है, साथ ही सैलानियों की संख्या भी तय की गई है. लेकिन चिड़ियाघर खुलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.
आने वाले दिनों में सैलानियों के बढ़ने की उम्मीद
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार शुरुआत में चिड़ियाघर में 1200 के लगभग सैलानी आते थे. अब यह संख्या बढ़कर 2 हजार से अधिक हो गई है. वहीं, आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कई कदम उठा रहा है. सैलानियों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. आने वाले दिनों में अगर सैलानियों की संख्या अधिक होती है, तो प्रबंधन ने मुख्य द्वार पर बैरियर लगाने की तैयारी भी कर ली है, ताकि एक बार में सीमित संख्या में ही सैलानियों को परिसर में प्रवेश दिया जा सके.
डेल्टा प्लस वेरिएंट का भी बढ़ रहा है खतरा
कोरोना संक्रमण के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुछ मामले सामने आने के बाद लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की अपील भी की जा रही है. प्रशासन भी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है. चिड़ियाघर में आने वाले सैलानियों को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.
Corona की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अब नहीं जाना होगा दिल्ली, जल्द तैयार होगी लैब