इंदौर। शहर में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है. इसके लिए प्रशासन ने आने वाले दिनों में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लेने की बात कही है. हालांकि प्रशासन ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के द्वारा समर्थकों के साथ घुसने पर चुप्पी साध रखी है. अभी तक इस मामले पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
इंदौर में जल्द खुलेंगे धार्मिक स्थल, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाएगा फैसला
इंदौर पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है. अब प्रशासन जल्द ही धार्मिक स्थल खोलने पर भी विचार कर रहा है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया जाएगा.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित होने पर प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में समर्थकों के साथ घुसते हुए पाए गए थे. इस लेकर अभी तक प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि, इंदौर शहर के धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
वहीं खजराना मंदिर में भाजपा नेताओं के घुसने पर प्रशासन ने कहा है कि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, इस बारे में वे जानकारी ले रहे हैं. इंदौर शहर को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है, लेकिन धार्मिक स्थल को लेकर अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर किर-किरी भी हो रही है