इंदौर। प्रदेश में आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दो दिन के अंदर दो हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.पहला मामला जहां इंदौर में शनिवार रात एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरा मामला परदेसी पुरा थाना क्षेत्र का है. यहां बदमाश अर्पित को उसके ही साथियों ने हमला कर घायल कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
अपराधियों के हौसले बुलंद, दो दिन में दो हत्याओं को दिया अंजाम - indore news
प्रदेश में भले ही सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कर रही हो लेकिन इंदौर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.पिछले दो दिनों में अपराधियों ने दो हत्याओं को अंजाम दिया.
बता दें कि बदमाश अर्पित क्षेत्र का प्रख्यात गुंडों में शामिल था और उस पर 17 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे. प्रदेश में एक के बाद एक घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इन दो दिनों के अंदर जिस तरह अपराधियों ने दो हत्याओं को अंजाम दिया है इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है.
हालांकि पुलिस दोनों ही घटनाओं में आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे लाने का आश्वासन दे रही है लेकिन इन घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल बन दिया है.