इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अपराधों में कमी करने के लिए महू ग्रामीण एडिशनल एसपी धर्मराज मीणा ने एक नया तरीका अपनाया है. उन्होंने अपराधियों को बुलाकर अपराध ना करने की शपथ दिलाई है, साथ ही उन्हें समझाइश भी दी है.
अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने शुरू की ये पहल - oath taken by criminal
महू में पुलिस ने अपराधियों को थाने में बुलाकर अपराध ना करने की शपथ दिलाई है. साथ ही उन्हे आगे ऐसा कोई भी काम ना करने की समझाइश भी दी गई है. पुलिस के इस कदम की सभी ने सराहना भी की है.
धर्मराज मीणा का यह तरीका और कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है. अपराधियों को थाने में लाइन लगाकर उठक बैठक कराने और अपराध न करने की शपथ दिलाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. धर्मराज मीणा ने पहले से अपराध करने वाले अपराधियों को थाने पर बुलाकर समझाइश तो दी जा रही है. वहीं अपराध न करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है.
इस दौरान मजेदार बात यह रही कि जब मीणा अपना नाम लेकर अपराधियों को शपथ दिला रहे थे, तब अपराधियों ने अपना नाम लेने की बजाय मीणा का ही नाम शपथ ग्रहण के दौरान ले लिया. हालांकि बाद में सभी अपराधियों त्रुटी में सुधार किया.