इंदौर। डेढ़ साल पहले कनाड़िया थाने की हवालात में युवक की आत्महत्या के मामले में थाने के एक पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर आपराधिक मानव वध की धारा में दोषी माना गया है. अब जांच डायरी सीआईडी को भेजी जाएगी.
हवालत में रखे कंबल से लगाई फांसी
कनाड़िया टीआई अनिल सिंह चौहान ने बताया कि 2017 में हत्या के एक मामले में सन्नी उर्फ डोगा को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. उसने हवालात में रखे कंबल का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. मामला कस्टोडियल होने के कारण मजिस्ट्रेट जांच हुई थी. इसी के आधार पर कनाड़िया थाने को डोबा की मौत का जिम्मेदार पाया गया था, जिसके आधार पर कनाड़िया पुलिस थाने ने स्वयं के ऊपर दोषियों के नाम के बिना एफआईआर दर्ज कर ली थी.