इंदौर। जिले में महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन अपराधों को रोकने के लिए सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है.
2014 की है घटना
दुष्कर्म का यह मामला 2014 का है. जब जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ आरोपी राहुल ने दुष्कर्म की की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.