मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन बुक किया मोबाइल, लेकिन निकला साबुन, कंपनी से की शिकायत - indore news

अहमदाबाद के एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल बुक किया था. कंपनी के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के यहां मोबाइल पहुंचा दिया गया, लेकिन जब युवक ने मोबाइल खोला तो उसमें साबुन निकला. इसके बाद उसने कंपनी को मामले की शिकायत की. साथ ही कहा कि यदि कंपनी कोई एक्शन नहीं लेती है, तो पुलिस को शिकायत की जाएगी.

online fraud case
ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jun 5, 2021, 10:49 AM IST

इंदौर। शहर में ठगों के द्वारा कई तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामले में अहमदाबाद के एक युवक ने ऑनलाइन मोबाइल बुक किया था. कंपनी के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के यहां मोबाइल पहुंचा दिया गया, लेकिन जब युवक ने मोबाइल खोला तो उसमें साबुन निकला. इसके बाद उसने कंपनी को मामले की शिकायत की. साथ ही कहा कि यदि कंपनी कोई एक्शन नहीं लेती है, तो पुलिस को शिकायत की जाएगी.

मोबाइल की जगह साबुन मिला
बता दें कि अहमदाबाद में रहने वाले युवक अभिषेक ने Amazon.in से रेडमी नोट 9 प्रो ब्लैक मोबाइल बुक किया था, जिसकी डिलीवरी उसे 2 जून को मिल गई थी. वहीं, जब डिलीवरी मिलने के बाद अभिषेक ने बॉक्स खोला तो उसमें मोबाइल की जगह एक साबुन रखा हुआ था. इसके बाद अभिषेक ने अमेजन के कस्टमर केयर में शिकायत की. जिसके बाद कस्टमर केयर और अमेजन से जुड़े अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है. वहीं अभिषेक का कहना है कि यदि कंपनी एक्शन नहीं लेती है, तो इस पूरे मामले की शिकायत अहमदाबाद पुलिस को की जाएगी.


ONLINE ठगी : E-mail बदलकर Credit Card से निकाले 90 हज़ार

इंदौर से हुई थी डिलीवरी
वहीं, अभिषेक का कहना है कि पूरे मामले में डिलीवरी का पता लगाया गया तो पता चला कि लसूड़िया थाना क्षेत्र इलाके से डिलीवरी किया गया था. इसके बाद अभिषेक ने पूरे मामले की जानकारी कंपनी को भी दी है. कंपनी ने अभिषेक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही डिलीवरी करने वाली कंपनी पर एक्शन लेगी. ऐसे में अगर कंपनी कोई एक्शन नहीं लेती में तो मामले की शिकायत थाने में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details