इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़िता ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को सबक भी सिखाया है. उसने पूरे मामले की शिकायत विजय नगर थाने पर की. शिकायत के बाद विजय नगर पुलिस ने प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया और उस पर छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह स्कीम नंबर 54 में आन डोर मार्केट के पास से गुजर रही थी. रात के समय आरोपी ने उस पर अश्लील कमेंट किए उसका पीछा किया और बुरी नीयत से उसके शरीर को छूने लगा. युवती ने विरोध किया तो वह विवाद करने लगा. इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की.
साथ मे काम करने वाले ने किया रेप :इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी ने उससे दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया. बाद में शादी से इंकार कर दिया. हीरानगर पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अनिल है और वह राजस्थान का है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अनिल और वह साथ में एक निजी कंपनी में काम करते थे और काम के दौरान ही दोनों की दोस्ती हो गई.