इंदौर। इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. बीते दिन क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल जब्त किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़े पांच मोबाइल चोर - Mobile thief indore
इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार
सदर बाजार में सस्ते मोबाइल बेचने की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया.
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से 62 से अधिक मोबाइल की छीने हैं. आरोपियों के पास चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में लगी हुई है.
Last Updated : Oct 11, 2020, 2:10 PM IST