मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

56 मामलों में आरोपी जीतू सोनी से दो घंटे तक हुई पूछताछ, जल्द हो सकते हैं कई बड़े खुलासे - इंदौर क्राइम न्यूज

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है , पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Indore DIG
इंदौर डीआईजी

By

Published : Jun 29, 2020, 4:06 PM IST

इंदौर। हनी ट्रैप सहित 56 मामलों में आरोपीमोस्ट वांटेड जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. रिमांड के दौरान इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने आरोपी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की है.

जीतू सोनी से 2 घंटे हुई पूछताछ
बता दें कि आरोपी जीतू सोनी से इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस जीतू सोनी से इंदौर के पलासिया और आसपास के थानों में दर्ज प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. इंदौर आईजी और डीआईजी ने मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से फरार रहने के दौरान वो कहां-कहां रहा और किन-किन लोगों से मुलाकात की और कौन लोग उसकी मदद कर रहे थे इसके बारे में जानकारी ली गई है.

वहीं हनी ट्रैप मामले से जुड़ी हार्ड डिस्क के मामले में इंदौर डीआईजी का कहना है कि पूरे मामले की जांच एसआईटी के द्वारा की जा रही है. इंदौर डीआईजी का कहना है कि आने वाले समय में आरोपी जीतू सोनी से अन्य थानों पर जो मामले दर्ज हैं उन सभी मामलों में पूछताछ की जाएगी. फिलहाल इंदौर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि आने वाले समय में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details