मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने की एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई, फर्जी तरीके से हो रही थी संचालित

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच को लगातार फर्जी तरीके से संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

Crime branch has taken raid action on advisory firm in Indore
क्राइम ब्रांच ने की एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Mar 4, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:53 PM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच ने आज एक साथ 10 से ज्यादा एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई की है. बता दें कि क्राइम ब्रांच को कई बार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ एडवाइजरी फर्म फर्जी तरीके से इंदौर में संचालित हो रही हैं और जमकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रही है. इन्हीं शिकायतों के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक साथ एडवाइजरी फर्म पर दबिश दी है.

क्राइम ब्रांच ने की एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई

फर्जी तरीके से संचालित हो रही एडवाइजरी फर्म की सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने विजय नगर क्षेत्र और लसूडिया क्षेत्र में स्थित 10 से ज्यादा एडवाइजरी फर्म पर एक साथ दबिश दी.

बता दें पिछले दिनों भी ऐसी ही एक कार्रवाई इंदौर क्राइम ब्रांच ने की थी. जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं कई लोग लगातार आला अधिकारियों के पास एडवाइजरी फर्म की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंच रहे थे. फिलहाल कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details