इंदौर। जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शगुन टावर में मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 12 युवतियों और 11 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की.
बता दें कि, मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस ने कई अलग ठिकानों पर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे पर कार्रवाई की थी.
बताया जा रहा है कि, क्राइम ब्रांच को विजय नगर थाना क्षेत्र के शगुन टावर में मसाज पार्लर में चल रहे जिस्मफरोशी के कारोबार की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर पुलिस ने महिला थाना पुलिस के साथ संयुक्त छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 12 युवतियों और 11 युवकों को हिरासत में लिया गया, जो आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
ज्योति शर्मा, थाना प्रभारी जबलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवतियां और 7 युवक गिरफ्तार
थाईलैंड और देश के अलग जगह की युवतियों को लिया हिरासत में
थाईलैंड, हिमाचल प्रदेश और आसपास के राज्यों से इन युवतियों को यहां नौकरी के नाम पर बुलाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है. फिलहाल पुलिस इस गोरखधंधे को चलाने वाले मुख्य संचालक की तलाश कर रही है. वहीं इस पूरे रैकेट में पुलिस ने दो भाइयों को अपनी गिरफ्त में लिया है. विभिन्न दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों की भी कुछ युवतियों को पुलिस ने इस रैकेट के माध्यम से अपनी गिरफ्त में लिया है. बता दें कि, अधिकतर महिलाएं शहर की ही बताई जा रही है.
युवकों के बारे में तफ्तीश में जुटी पुलिस
पूरे मामले में पुलिस ने युवकों को भी अपने हिरासत में लिया है. पकड़े गए युवकों की प्रोफाइल को लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसमें कई अधेड़ उम्र के व्यक्ति भी शामिल है.
मोबाइल की जब्त
पुलिस ने पकड़े गए युवक और युवतियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए है. पुलिस को आशंका है कि मोबाइल फोन के माध्यम से इस रैकेट को संचालित करने वाले आरोपी तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. मोबाइल फोन की जांच पड़ताल के माध्यम से पुलिस युवतियों के परिवार और उनके प्रोफाइल के बारे में भी जांच करने की बात कर रही है.