इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नकली गुटखे (Fake Gutkha) का गढ़ बन चुका है. इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने नकली गुटखे के कारखाने (Fake Gutkha Factory) का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने कारखाने से बड़ी संख्या में नकली प्रोडक्ट जब्त किए है. दरअसल चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar Area) में इंदौर क्राइम ब्रांच को मिलावटी गुटखा तैयार करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन एक करोड़ से अधिक के मिलावटी गुटखे का खुलासा किया.
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह इंदौर के साथ ही धार में भी एक कारखाना संचालित करते है. वहां पर मिलावटी गुटखे को तैयार करते है. इंदौर एडिशनल एसपी का कहना है कि पुलिस इस मामले में नकली गुटखे की पेकिंग, प्रिंटिंग और वितरण के बारे में जानकारी जुटा रही हैं.
तैयार होते थे अलग-अलग ब्रांड के नकली गुटखे
इंदौर क्राइम ब्रांच ने चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में बड़ी संख्या में अलग-अलग ब्रांड के नकली गुटखा बरामद किया गया. इसी के साथ धार स्थित कारखाने पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान भी अलग-अलग ब्रांड के नकली गुटखा प्रोडक्ट पुलिस ने जब्त किए. आरोपियों ने बताया कि नकली गुटखा कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था.
मामले में खाद्य विभाग भी जांच कर रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंदौर शहर के साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में नकली पान मसाला के प्रोडक्ट को सप्लाई किया है. इसी के साथ मुंबई और दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में नकली पान मसाला को सप्लाई किया जाता था. जिसके बारे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
पेकिंग, प्रिंटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में जानकारी